दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 5, 2023, 12:19 PM IST

ETV Bharat / bharat

पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर एक स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा भारत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश अपने विकास के लिए बड़े स्तर पर पर्यावरण पर ध्यान दे रहा है. आने वाली पीढ़ी को भी इसे बनाए रखना होगा.

PM Modi on world environment day
पीएम मोदी

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत वर्तमान आवश्यकताओं और भविष्य के दृष्टिकोण के बीच संतुलन बनाए रखते हुए पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के लिए एक स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर भारत ने अपने 4-जी और 5-जी दूरसंचार नेटवर्क का विस्तार किया है तो उसने अपने वन क्षेत्र को भी समान स्तर पर बढ़ाया है.

उन्होंने कहा, 'इस साल विश्व पर्यावरण दिवस का विषय एकल उपयोग वाले प्लास्टिक (सिंगल-यूज प्लासटिक) से छुटकारा पाना है. यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में दुनिया आज बात कर रही है लेकिन भारत पिछले चार-पांच वर्षों से लगातार इस दिशा में काम कर रहा है.' उन्होंने कहा, '2018 में ही भारत ने सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारा पाने के लिए दो स्तरों पर काम करना शुरू कर दिया था. एक तरफ, हमने इस पर प्रतिबंध लगा दिया और दूसरी तरफ हमने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण को अनिवार्य बना दिया.'

उन्होंने कहा कि भारत अपने विकास के लिए किसी भी अन्य क्षेत्र की तरह बड़े पैमाने पर पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. उन्होंने कहा, 'एक तरफ हमने गरीबों को मदद मुहैया कराई है और दूसरी तरफ भविष्य की ईंधन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भी बड़े कदम उठाए हैं.'

पढ़ें:World Environment Day 2023: देश में सलाना 3.47 मिलियन टन प्लास्टिक कचरे का होता है उत्पादन, रिसाइकलिंग बड़ी समस्या

मोदी ने कहा कि पिछले नौ साल में भारत ने 'हरित और स्वच्छ ऊर्जा' पर काफी ध्यान केंद्रित किया है. बता दें, देश में लगातार आबादी बढ़ती जा रही है. जनसंख्या के लिहाज से भारत नंबर एक पर आ गया है. इससे पहले चीन पहली पोजिशन पर था. जानकारों के मुताबिक पर्यावरण के लिए स्वच्छता को बनाए रखना चुनौती साबित हो रहा है. देश में प्लास्टिक उद्योग पर्यावरण के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details