नई दिल्ली:उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. खासकर पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कहर बरपा है. इसके साथ ही पंजाब के कई जिलों में स्थिति भयावह है. यहां के कई इलाके जलमग्न हैं. भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग कारणों से 41 लोगों की जान चली गई है. इनमें अधिकांश लोगों की मौत भारी बारिश के कहर से हुई. कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे ग्रामीण इलाकों के साथ- साथ शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. कई सड़कें पानी के तेज बहाव में बह गई. हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हालात बदतर हो गए है. सबसे अधिक नुकसान हिमाचल प्रदेश में हुआ है. यहां ब्यास नदी उफान पर है. इसकी चपेट में आने से कई मकान बह गए. साथ ही कई ट्रक समेत कई वाहनों को नदियों में बहता देखा गया. कुल्लू में कई पुल तबाह हो गए हैं. कई जगहों पर पहाड़ों के दरकने की खबर है.
यहां पिछले दिनों 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों लोगों को बचा लिया गया. यहां भूस्खलन के कारण शिमला-कालका रेल लाइन बाधित हुआ. साथ ही शिमला कालका राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हुआ. भारी बारिश के कारण राज्य में सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया. वहीं, पंजाब के चंडीगढ़, पटियाला के कई इलाके जलमग्न हैं. कई कालोनियों में कई-कई फुट पानी भरा है. घरों में घुटने और इससे अधिक पानी घुस गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. सरकार की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हुई जिससे कई नदियां उफान पर हैं.