दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

INLD Samman Samaroh: हरियाणा में लगेगा का 'INDIA' के नेताओं का जमावड़ा, देवीलाल जयंती कार्यक्रम के लिए इनेलो ने नीतीश कुमार समेत दिग्गज नेताओं को भेजा न्योता - Devilal birth anniversary

INLD Samman Samaroh: 25 सितंबर को हरियाणा में विपक्षी दलों के घटन INDIA के नेताओं का जमावड़ा होगा. मौका होगा पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जंयती कार्यक्रम का. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने देवीलाल जंयती पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में सभी नेताओं को न्योता भेजा है. कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रमुख मेहमान होंगे. बुधवार को पार्टी के नेता अभय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी.

INLD Samman Samaroh
Devilal birth anniversary

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 5:38 PM IST

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) 25 सितंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर हरियाणा में भव्य कार्यक्रम करेगी. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 25 सितंबर को चौधरी देवी लाल के जन्मदिवस को पार्टी सम्मान दिवस के तौर पर मनाती है. ये कार्यक्रम कैथल की अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर देशभर से अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रण भेजा जायेगा. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष मेहमान होंगे.

सम्मान समारोह में आयेंगे I.N.D.I.A. के नेता- अभय चौटाला ने बताया कि 'INDIA' घटक के कई दलों को निमंत्रण भेजा गया है. 25 सितंबर को होने वाले सम्मान समारोह में नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, ममता बनर्जी की पार्टी के वरिष्ठ नेता आएंगे. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि वह भी आएंगे. अगर वो नहीं आये तो उनके बेटे आदित्य ठाकरे आएंगे. इसके अलावा सीताराम येचुरी, तेजस्वी यादव और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को भी बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने की शुरुआत सबसे पहले इनेलो ने की थी. 26 राजनीतिक दलों को एकसाथ करके करके नीतीश कुमार ने अपनी जिम्मेदारी खूब निभाई है.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- देश में हर हाल में बनेगा थर्ड फ्रंट

कांग्रेस को भी बुलाने पर विचार-विमर्श- सम्मान समारोह में कांग्रेस को बुलाने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारे पार्टी नेता तय करेंगे कि इंडिया घटक के और किन-किन दलों को इस कार्यक्रम में बुलाना है. अभी 25 सितंबर में काफी दिन बाकी है. अभय चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला सब नेताओ का स्वागत करेंगे. I.N.D.I.A. की नींव इनेलो ने रखी है. कांग्रेस को भी बुलाने के बारे विचार विमर्श करेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया और भारत का मुद्दा बीजेपी का छेड़ा हुआ शिगूफा है. वो मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे शिगूफे छोड़ती रहती है. वो संविधान नहीं बदल सकते.

आज भी देश में ताऊ देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने की बात की जाती है. किसान के खेत मे जब कुदरती मार पड़ती थी, 1977 से पहले देश में प्राकृतिक आपदा के बाद किसी को कोई पैसा नहीं मिलता था. चौधरी देवी लाल ने प्राकृतिक आपदा की राशि किसानों को भी दिलवाने का काम किया. बुढापा पेंशन सबसे पहले चौधरी देवी लाल ने शुरू की थी. किसानों का कर्जा माफ करने की शुरुआत भी चौधरी देवी लाल ने की थी. गरीब की बेटी की शादी के लिए कन्यादान के तौर पर दी जा रही राशि की शुरुआत भी चौधरी देवी लाल ने की. खेलो को कैसे बढ़ावा मिले इसके लिए कोटा सिस्टम भी चौधरी देवी लाल के समय शुरू हुआ. अभय चौटाला, प्रधान महासचिव, इनेलो

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar meets OP Chautala: हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला से मिले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई- कांग्रेस में चल रहे हंगामे पर अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की आपसी भिड़ंत पर मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि यह लोग कांग्रेस की लड़ाई नहीं लड़ रहे. यह अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. कांग्रेस को इन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए. कांग्रेस को अपनी बपौती बनाना चाहते हैं. कांग्रेस विधानसभा में भी बीजेपी के सामने नतमस्तक है.

संदीप सिंह मामले पर सीएम इस्तीफा दें- मंत्री संदीप सिंह मामले पर ऐलनाबाद विधायक अभय चौटाला ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक बात नहीं हो सकती, जब आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उसे खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. मुख्यमंत्री में अगर थोड़ी सी भी गैरत है तो संदीप सिंह का इस्तीफा लें. दोषी व्यक्ति को बचाने वाला भी उतना ही दोषी है है. इसलिए मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. मुख्यमंत्री यौन शोषण के आरोपी के बारे में कहते हैं कि उसे नहीं हटाउंगा. इनको जनता सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में थर्ड फ्रंट की रैली पर CM मनोहर लाल का तंज, कहा- तीसरे मोर्चे से कुछ नहीं होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details