दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Officers Training Academy : देश की सेवा के लिए सौंपे गये सेना के 99 अफसर, ले. जन. जीएवी रेड्डी ने परेड की सलामी ली - भारत को मिले 99 अफसर

बिहार के गया में ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी (Officers Training Academy In Gaya) में 20वीं पासिंग आउट परेड के दौरान देश को 99 सैन्य अधिकारी मिले. इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से 7 सहित शेष विभिन्न राज्यों से हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Officers Training Academy
Officers Training Academy

By

Published : Dec 11, 2021, 3:47 PM IST

गया :बिहार के गया में ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) (Officers Training Academy In Gaya) में 20वीं पासिंग आउट परेड (20th Passing Out Parade In Gaya) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी ने परेड की सलामी ली.

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में शानदार परेड मार्च (Parade March At Officers Training Academy) किया गया. इस दौरान जवानों पर सेना के 3 हेलीकॉप्टरों के माध्यम से फूलों की वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया गया. इस दृश्य को देखकर सभी लोग रोमांचित हो उठे. बता दें कि कुल 108 अफसर पास आउट हुए हैं. जिनमें 99 भारत देश के एवं 9 जांबाज वियतनाम, श्रीलंका और भूटान के शामिल हैं. इस तरह से देश को 99 सैन्य अफसर मिलें.

20वीं पासिंग आउट परेड

वैश्विक महामारी के निर्देशों एवं नियमों का पालन करते हुए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. हालांकि, इस दौरान पिपिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया. मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी ने पास आउट होने वाले अफसरों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी. उन्होंने कहा कि अफसरों के लिए अनुशासन बड़ी बात होती है. वे अपने जीवन में अनुशासित रहते हुए देश की सेवा में लग जाएं और अपनी मातृभूमि की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि सेना के जवान अपने शौर्य और पराक्रम से गौरव गाथा लिखते हैं.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया था. जहां ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को सम्मानित किया गया. बता दें कि 108 सैन्य अधिकारियों में 90 टेक्निकल एंट्री स्कीम, 18 स्पेशल कमीशन अफसर होंगे. इस बार पास आउट हुए 108 सैन्य अधिकारियों में सात बिहार के हैं. पासिंग आउट परेड के दौरान टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) 38 व स्पेशल कमिशन ऑफिसर (एससीओ)-47 कोर्स के कैडेट ने भारतीय सेना में कमिशन प्राप्त किया.

बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग प्राप्त 60 कैडेट देश के विभिन्न कैडेट ट्रेनिंग विंग (सीटीडब्ल्यू) में जाएंगे. इससे पहले बुधवार को ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्‌डी ने सभी को सम्मानित किया. कैडेटों को देश सेवा के तहत बेस्ट देने की शुभकामनाएं दी. पासिंग आउट परेड में पुरस्कार वितरण समारोह, मेमोरियल सर्विस, मल्टी एक्टिविटी डिस्पले व पिपिंग सेरेमनी, आतिशबाजी जैसे कार्यक्रम हुए. कमांडेंट बैनर अवार्ड छेत्रपाल बटालियन को ट्रॉफी अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन ट्रेनिंग के तहत कमांडेंट बैनर अवार्ड छेत्रपाल बटालियन, आईटी ट्रॉफी फॉर बेस्ट बटालियन इन आईटी बत्रा बटालियन, गुरेज कंपनी को एईसी ट्रॉफी फॉर इंटर कॉय एकेडमी चैम्पीयनशीप, नार्दन कमांड ट्रॉफी फॉर बेस्ट कंपनी इन सर्विस सब्जेक्ट, कुमाउं नागा रेजिमेंट ट्रॉफी फॉर इंटीरियर इकॉनॉमी चैम्पीयनशिप अवार्ड मिला.

वहीं, फायरिंग (बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग) में गुरेज कंपनी के साही राम (एससीओ) व रेजेंग्ला कंपनी के महिपाल सिंह को संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल मिला. इसके अलावा गुरेज कंपनी के कैलाश लील(एससीओ), रेजेंग्ला कंपनी के सरबजीत सिंह (टीईएस) को संयुक्त रूप से फायरिंग में सिल्वर व ब्रांज मेडल गुरेज कंपनी के रंगडोंडोर स्वेर (एससीओ) व कालीधर कंपनी के आयुष डागर (टीईएस) को मिला.

इसे भी पढ़ें:IMA POP: कल देश को मिलेंगे 319 जांबाज, बिहार के हैं 26 ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details