नई दिल्ली : भारत और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसियों ने भारत के मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान' पर सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस बात की जानकारी फ्रांसीसी एजेंसी ने दी.
समझौते की घोषणा भारत की यात्रा पर आए फ्रांस के विदेश मंत्री ज़्यां इव लि द्रीयां के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुख्यालय के दौरे के दौरान की गई.
इसरो ने फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी 'सेंटर नेशनल डी'इट्यूड्स स्पेतियल्स' (सीएनईएस) से गगनयान मिशन में मदद करने और इस कार्य में इसके एकल यूरोपीय सहयोगी के रूप में सेवा देने को कहा है.
फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि समझौते के तहत सीएनईएस भारत के फ्लाइट फिजीशियन और सीएपीसीओएम मिशन नियंत्रण टीमों को सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण एप्लीकेशंस के विकास के लिए फ्रांस में सीएडीएमओएस केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही अंतरिक्ष अभियानों के लिए सीएनईएस के ताउलेस अंतरिक्ष केंद्र में तथा जर्मनी के कोलोग्ने स्थित यूरोपीय अंतरिक्षयात्री केंद्र (ईएसी) में प्रशिक्षण देगा.