दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईयू के साथ जल्द मुक्त व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध है भारत : गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जल्द से जल्द यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता और निवेश सुरक्षा करार के लिए प्रतिबद्ध जताई है.

गोयल
गोयल

By

Published : May 9, 2021, 8:00 AM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत जल्द से जल्द यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता और निवेश सुरक्षा करार करने के लिए प्रतिबद्ध है.

गोयल ने भरोसा जताया कि इससे दोनों क्षेत्रों की आर्थिक भागीदारी को बड़ा और महत्वपूर्ण प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दोनों पक्षों के रणनीतिक संबंध भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.

भारत और यूरोपीय संघ ने शनिवार को आठ वर्ष के अंतराल के बाद मुक्त कारोबार समझौता (एफटीए) पर बातचीत शुरू करने की घोषणा की. साथ ही निवेश सुरक्षा तथा भौगोलिक संकेत के विषय पर दो महत्वपूर्ण समझौतों पर वार्ता शुरू करने पर भी सहमति जताई है.

इसे भी पढ़ें :कोविड से 229 कर अधिकारियों की मौत, ठाकुर ने कहा देश उनका सदैव ऋणी रहेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details