नई दिल्ली :केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत जल्द से जल्द यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता और निवेश सुरक्षा करार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
गोयल ने भरोसा जताया कि इससे दोनों क्षेत्रों की आर्थिक भागीदारी को बड़ा और महत्वपूर्ण प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दोनों पक्षों के रणनीतिक संबंध भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.