हैदराबाद : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 80,13,783 लाख लोग उबर चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 86 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 80 लाख से अधिक हो गई है.
कोरोना के 44,281 नए मामलों मिलाकर भारत में कुल कोरोना मामले 86,36,012 हुए. 512 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 1,27,571 हुई. कुल सक्रिय मामले 4,94,657 हैं. पिछले 24 घंटे में 50,326 नए डिस्चार्ज मामलों के साथ कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 80,13,784 हुई.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 10 नवंबर तक कोरोना के कुल 12,07,69,151 सैंपल्स का टेस्ट किया गया - इनमें से 11,53,294 सैंपल्स का टेस्ट कल किया गया.