दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India-China Hold 20th Round Of Military Talks : भारत, चीन ने 20वें दौर की सैन्य वार्ता की, बड़ी सफलता मिलने का कोई स्पष्ट संकेत नहीं - Indian and Chinese troops

भारत और चीन के बीच सैन्य वार्ता खत्म होने के एक दिन बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास लंबित मुद्दों के समाधान के लिए विचार-विमर्श किया. हालांकि बातचीत में कोई बड़ी सफलता मिलने के संकेत नहीं मिले हैं. (india China, Corps Commander level talks,LAC tension,Line of Actual Control,Indian and Chinese troops).

India-China Hold 20th Round Of Military Talks
भारत चीन ने 20वें दौर की सैन्य वार्ता आयोजित की

By PTI

Published : Oct 11, 2023, 10:43 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने भारत और चीन के बीच दो दिवसीय सैन्य वार्ता समाप्त होने के एक दिन बाद बुधवार को कहा कि दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास लंबित मुद्दों के पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान के लिए विचारों का खुलकर एवं रचनात्मक आदान-प्रदान किया. उसने बताया कि दोनों पक्षों ने प्रासंगिक सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों से संवाद एवं वार्ता की लय बनाए रखने पर सहमति जताई. वार्ता के दौरान कोई बड़ी सफलता मिलने का स्पष्ट संकेत नहीं मिला.

दोनों देशों के बीच सैन्य वार्ता का इससे पहला दौर 13 और 14 अगस्त को हुआ था. कोर कमांडर स्तर की वार्ता का 20वां दौर एलएसी के पास भारतीय क्षेत्र में चुशुल-मोल्डो सीमा के पास आयोजित किया गया था. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'दोनों पक्षों ने पश्चिमी सेक्टर में एलएसी के पास लंबित मुद्दों के शीघ्र एवं आपस में स्वीकार्य समाधान के लिए स्पष्ट, खुलकर और रचानात्मक तरीके से विचारों का आदान-प्रदान किया. यह वार्ता दोनों देशों के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मुहैया कराए गए निर्देशों के अनुसार की गई और इस दौरान 13-14 अगस्त को हुई कोर कमांडर स्तर की बैठक के पिछले दौर में हुई प्रगति को आगे बढ़ाया गया.'

बयान में कहा गया, 'वे प्रासंगिक सैन्य और राजनयिक तंत्र के माध्यम से संवाद और वार्ता की गति को बनाए रखने पर सहमत हुए.' विदेश मंत्रालय ने कहा, 'उन्होंने इस बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में जमीन पर शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता भी जताई.' पूर्वी लद्दाख में कुछ बिंदुओं पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तीन साल से अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है, लेकिन दोनों पक्षों ने व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद कई स्थानों से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है.

ये भी पढ़ें -India China talks: चीन के साथ वार्ता की पहल पर उठे सवाल, भारत ने चीन के दावों को किया खारिज, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details