नई दिल्ली : भारत और बहरीन ने बुधवार को अपने करीबी एवं दीर्घकालीन गठजोड़ की पुन: पुष्टि की और ऊर्जा, आधारभूत ढांचा, स्वास्थ्य, रक्षा एवं डिजिटल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.
भारत यात्रा पर आए बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जायनी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों देशों के संयुक्त आयोग की तीसरी उच्च स्तरीय बैठक की सह अध्यक्षता की.
विदेश मंत्री जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, संयुक्त आयोग की तीसरी उच्च स्तरीय बैठक की सह अध्यक्षता की. ऊर्जा, आधारभूत ढांचा, स्वास्थ्य, रक्षा एवं डिजिटल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.
उन्होंने कहा क्षेत्रीय स्थिति को लेकर विचारों का आदान प्रदान किया. अपने करीबी एवं दीर्घकालीन गठजोड़ की पुन: पुष्टि की. गौरतलब है कि बहरीन के विदेश मंत्री छह अप्रैल को भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे.
इससे पहले, आज बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जायनी ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों एवं संसदीय आदान-प्रदान के बारे में चर्चा की.