दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ind vs SA 2nd ODI in Ranchi: जेएससीए ग्राउंड में मैच प्रैक्टिस, दोनों टीमों के तय हैं टाइम शिड्यूल - जेएससीए स्टेडिय में मैच

झारखंड की राजधानी रांची में क्रिकेट मैच को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. इस एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की मैच प्रैक्टिस (India and South Africa team match practice) करेंगे. इसको लेकर जेएससीए ग्राउंड में दोनों टीमों के अभ्यास के लिए टाइम शिड्यूल किया गया है.

India and South Africa team match practice at JSCA ground in Ranchi
रांची

By

Published : Oct 8, 2022, 10:23 AM IST

रांचीः राजधानी के जेएससीए स्टेडियम में मैच को लेकर लोगों में खुशी की लहर (cricket match in Ranchi) है. खेल प्रेमी अपने-अपने क्रिकेटर्स को देखने के लिए होटल और स्टेडियम के बाहर लगातार नजर आ हैं. वहीं दूसरी ओर इस ग्राउंड में अपना दबदबा दिखाने के लिए शनिवार को दोनों टीमें मैच के लिए अभ्यास (India and South Africa team match practice) करेंगी. इसके लिए टाइम शिड्यूल तय किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- India South Africa ODI: जानिए स्टेडियम में दाखिल होने की टाइमिंग, कहीं आप लेट ना हो जाएं

भारत और दक्षिण अफ्रीका की मैच प्रैक्टिस को लेकर स्टेडियम में सुरक्षा पुख्ता हैं. जेएससीए ग्राउंड में मैच प्रैक्टिस के लिए दोनों टीमें शनिवार को प्रैक्टिस करने जेएससीए ग्राउंड (match practice at JSCA ground) पहुंचेंगी. प्रैक्टिस के लिए भी दोनों टीमों का शिड्यूल तय किया चुका है. टीम इंडिया दोपहर 12.30 बजे से मैच प्रैक्टिस करेगी. इसके बाद दूसरे हॉफ में दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच के लिए अभ्यास करेगी. जेएससीए ग्राउंड में प्रैक्टिस का यह सिलसिला रात 8 बजकर 30 मिनट तक चलेगा. इसके बाद दोनों टीमें होटल लौट जाएंगे.

भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA 2nd ODI in Ranchi) के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को होने वाले दूसरे वन डे क्रिकेट मैच को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह और रोमांच देखते ही बन रहा है. दूसरे वन डे मैच के लिए दोनों टीमें सदस्य शुक्रवार को रांची पहुंचीं. रांची एयरपोर्ट पर क्रिकेट प्रेमियों और खेल प्रशंसकों ने सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.

रांची में क्रिकेट मैच (India South Africa ODI) को लेकर खिलाड़ियों के रांची आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस मैच को लेकर पूरे शहर में 1500 जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा स्टेडियम के अंदर और बाहर डीएसपी स्तर के 29 पदाधिकारियों, 500 पुलिस पदाधिकारी इंस्पेक्टर, दारोगा और जमादार की तैनाती हुई है. एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम के रास्ते के अलावा इन दोनों जगहों के परिसर में पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details