मुंबई: विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने शुक्रवार को 2024 का लोकसभा चुनाव यथासंभव एक साथ लड़ने का फैसला किया. गठबंधन का संकल्प मुंबई में हो रही अपनी तीसरी रणनीतिक बैठक के दौरान लिया गया. संकल्प में कहा गया कि हम, भारतीय दल, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द समाप्त की जाएगी.
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि पार्टियां सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करेंगी. इंडिया अलायंस ने राजनीतिक संचार और मीडिया रणनीतियों पर आपस में समन्वय करने का भी निर्णय लिया और विभिन्न भाषाओं में 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' थीम के साथ अभियान चलाया जाएगा.
प्रस्ताव में कहा गया है कि हम, 'इंडिया' की पार्टियां, विभिन्न भाषाओं में थीम के साथ अपनी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय करने का संकल्प लेती हैं. इससे पहले भारतीय गठबंधन की बैठक में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चेतावनी दी कि गठबंधन के नेताओं को सरकार की विभिन्न एजेंसियों के और हमलों के लिए तैयार रहना चाहिए.
खड़गे ने कहा कि हमें इस सरकार की प्रतिशोध की राजनीति के कारण आने वाले महीनों में और अधिक हमलों, अधिक छापेमारी और गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहना चाहिए. जितना अधिक हमारा गठबंधन मजबूत होगा उतना ही अधिक भाजपा सरकार हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी.