उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बरसे गिरिराज बेगूसरायः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने I.N.D.I.A. की मंशा पर सवाल उठाया. उन्होंने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान के बहाने नीतीश कुमार और लालू यादव पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि हिन्दुओं की समाप्त करने की जो साजिश है, वह कभी पूरी नहीं होगी. रविवार को बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह बरौनी रिफाइनरी के सौजन्य से गांधी स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर ने मीडिया को संबोधित किया.
यह भी पढ़ेंः'सनातन धर्म को खत्म करने के लिए बना INDIA गठबंधन', उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भड़के संजय जायसवाल
हिंदू खत्म करने की साजिशः गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की हिंदू धर्म के छुट्टियों को रद्द करना लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की सोची समझी साजिश थी. उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुसलमान के धार्मिक छुट्टियों को वो बंद नहीं कर सकते. गिरिराज सिंह ने कहा कि इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव इंडिया की बैठक में मुंबई गए जहां स्टालिन के बेटे ने हिंदू धर्म को खत्म ही कर देने की बात कही है.
"नीतीश कुमार और लालू यादव की सोची समझी रणनीति थी कि हिन्दुओं की धार्मिक छुट्टियों को बंद कर दिया जाए. मैने पहले भी कहा था कि मुस्लमानों की धार्मिक छुट्टियों को बंद नहीं किया जा सकता है. मुंबई में इडिया की बैठक हुई. इसके बाद स्टालिन के बेटे ने हिन्दू धर्म को खत्म कर देने की बात कही. मैं नीतीश कुमार और लालू यादव को चुनौती दे रहा हूं कि उन्हें इसका जबाव देना होगा. ये साजिश नाकामयाब होगी. कांग्रेस हो या लालू यादव सभी फेल होंगे."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
ममता बनर्जी पर कसा तंजः मुंबई में हुई बैठक से ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के चले जाने पर गिरिराज सिंह ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि 'इंडिया की बैठक ममता, समता, दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरे कोई वहां गिरे' हिन्दूओं को समाप्त करने की साजिश नाकाम होगी.