रायपुर: हैदराबाद वनडे में न्यूजीलैंड को पटखनी देने के बाद अब रायपुर वनडे के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में शनिवार को है. यह मैच दोपहर 1.30 बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुरू होगा. भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया पहली बार रायपुर में मैच खेलने जा रही है.
आपको बता दें कि पहली बार रायपुर में वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया खेलने जा रही है. यहां आईपीएल के 6 मैच खेले जा चुके हैं. पहली बार ओडीआई मैच हो रहा है. दोनों टीमों की तरफ से जीत के दावे किए गए हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर ने अपनी टीम की मजबूती के बारे में मीडिया से बात की. जबकि भारतीय टीम की तरफ से बॉलिंग और फील्डिंग कोच पारस म्हाब्रे ने बताया कि हैदराबाद मैच के बाद सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं.
छत्तीसगढ़ पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी गुरुवार को रायपुर पहुंचे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों का यहां जोरदार स्वागत हुआ. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से स्वागत किया गया. खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के गमछे में काफी जंच रहे थे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक सहित कई खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के गमछे में दिखाई दिए. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी राजकीय गमछे पहनकर काफी खुश दिखाई दिए.