मैनचेस्टर:इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरिसन ने शुक्रवार को कहा, भारत के खिलाफ सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मेहमान टीम के खिलाड़ियों में कोविड- 19 के प्रकोप के कारण नहीं, बल्कि इससे 'क्या हो सकता है' की धारणा के कारण रद्द करना पड़ा.
उन्होंने कहा, भारतीय खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए हर संभव प्रयास किए गए. उन्होंने कहा, यह वास्तव में दुखद दिन है, मुझे प्रशंसकों के लिए निराशा है. हम काफी दुखी हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को बड़ी संख्या में दर्शक मिलते हैं. कल दोपहर में यह स्पष्ट हो गया कि भारतीय टीम में मानसिक तनाव का स्तर काफी अधिक है.
यह भी पढ़ें:T-20 विश्व कप के लिए विंडीज टीम में ब्रैथवेट बाहर, रामपॉल की वापसी
उन्होंने कहा, यह तनाव कोविड- 19 के कारण नहीं, बल्कि फिजियो के पॉजिटिव होने के बाद क्या हो सकता है कि धारणा के कारण था. दिन में हमने खिलाड़ियों के तनाव को कम करने के लिए कई बार आश्वासन देने की कोशिश की.
पांचवें मैच के रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों बोर्ड किसी और समय मैच को फिर से निर्धारित करने के की दिशा में काम करेंगे.