लीड्स:इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां हेंडिग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 432 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 354 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की.
भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी, लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान जोए रूट के 165 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी के दम पर 432 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इंग्लैंड ने आज आठ विकेट पर 423 रन से आगे खेलना शुरू किया और क्रैग ओवरटोन ने 24 और ओली रॉबिंसन ने खाता खोले बिना पारी आगे बढ़ाई.
यह भी पढ़ें:तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री पैनल छोड़ेंगे कार्तिक, IPL के लिए भरेंगे उड़ान
हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के शेष दो विकेट जल्द गिराकर उसकी पहली पारी का अंत किया. इंग्लैंड की पारी में रूट के अलावा डेविड मलान ने 70, हसीब हमीद ने 68, रोरी बर्न्स ने 61, जॉनी बेयरस्टो ने 29, ओवरटोन ने 32, सैम करेन ने 15, मोइन अली ने आठ, जोस बटलर ने सात और रॉबिंसन खाता खोले बिना आउट हुए.
जबकि जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना नाबाद पवेलियन लौटे. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला.