दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Income tax raids in Kashmir: कश्मीर में दूसरे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की रेड, नकदी और दस्तावेज जब्त - आयकर विभाग की छापेमारी

कश्मीर में कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही (Income tax raids in Kashmir). विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने नकदी, दस्तावेज और महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं.

Income tax raids in Kashmir
आयकर विभाग की रेड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 7:53 PM IST

श्रीनगर:आयकर विभाग (Income Tax department) ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर रेड की जिससे हड़कंप मचा हुआ है (Income tax raids in Kashmir). आयकर विभाग ने मंगलवार को दूसरे दिन भी कश्मीर घाटी के कई इलाकों में व्यापारिक इकाइयों पर छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई. बताया जा रहा है कि सोमवार को भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने कई व्यावसायिक इकाइयों के दफ्तरों और घरों की तलाशी ली थी.

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को श्रीनगर, सोपोर, सोनमर्ग, खरेओ, बडगाम, हुमहामा, लाल मंडी और हैदरपोरा में छापेमारी की. विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने नकदी, दस्तावेज और महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं. विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मौजूद रही. आयकर विभाग (Income Tax department) ने इस संबंध में विवरण साझा नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन पूरा होने के बाद इस संबंध में एक मीडिया ब्रीफिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें सारी जानकारी दी जाएगी.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर खासकर घाटी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एनआईए के बाद अब इनकम टैक्स की ओर से छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details