श्रीनगर:आयकर विभाग (Income Tax department) ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर रेड की जिससे हड़कंप मचा हुआ है (Income tax raids in Kashmir). आयकर विभाग ने मंगलवार को दूसरे दिन भी कश्मीर घाटी के कई इलाकों में व्यापारिक इकाइयों पर छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई. बताया जा रहा है कि सोमवार को भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने कई व्यावसायिक इकाइयों के दफ्तरों और घरों की तलाशी ली थी.
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को श्रीनगर, सोपोर, सोनमर्ग, खरेओ, बडगाम, हुमहामा, लाल मंडी और हैदरपोरा में छापेमारी की. विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने नकदी, दस्तावेज और महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं. विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.