दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IT Raid: कानपुर में एक और व्यापारी के घर आयकर टीम ने मारा छापा

कानपुर के एक और व्यापारी के आवास पर आयकर की टीम ने छापा मारा है (IT Raid inkanpur ). आयकर की टीम ने आनंदपुरी स्थित अनूप जैन के आवास पर छानबीन की.

IT Raid
आयकर टीम ने मारा छापा

By

Published : Dec 31, 2021, 5:14 PM IST

कानपुर/ अम्बेडकरनगर :इत्र कारोबारी पीयूष जैन और इत्र व्यापारी फौजान के बाद आयकर की टीम ने एक और व्यापारी के यहां छापा मारा है. आयकर की टीम ने आनंदपुरी स्थित अनूप जैन के आवास पर छापेमारी की है.

कानपुर में एक और व्यापारी के घर रेड

अनूप जैन का कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप है वह सीयूजीएल की ठेकेदारी करते हैं. गौरतलब है कि कानपुर के जूही स्थित आनंदपुरी में आयकर विभाग की यह तीसरी छापेमारी है. इससे पहले आयकर विभाग ने प्रवीण जैन और पीयूष जैन के यहां छापा मार चुकी है. बताया जा रहा है कि अनूप जैन पुष्पराज उर्फ पम्पी के करीबी हैं.

अम्बेडकरनगर में गुटखा व्यापारी के घर पर छापेमारी
वहीं, अम्बेडकरनगर के चर्चित गुटखा व्यवसायी के घर पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. जीएसटी के अधिकारी गुरुवार शाम को पूजा गुटखा व्यवसायी के घर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है कि शहजादपुर दलाल मोहल्ला निवासी पूजा गुटखा व्यवसाई मोहम्मद फहीम सपा सरकार के पूर्व मंत्री अहमद हसन के भांजे हैं. मोहम्मद फहीम के घर लखनऊ से आई जीएसटी टीम गेट लॉक करके छापेमारी और पूछताछ की. कई घंटों की जांच के बाद शुक्रवार को दोपहर जीएसटी के अधिकारी बाहर निकले लेकिन कुछ बताने से इनकार कर दिया.

पढ़ें- सीतारमण का पलटवार- IT रेड के लिए क्या चुनाव के बाद मुहूर्त का इंतजार करें?

ABOUT THE AUTHOR

...view details