दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में आयकर विभाग की रेड, 1200 करोड़ रुपये के काले धन का पता चला - Income tax department caught black money

आय कर विभाग ने बीते दिनों में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मीट उत्पादक और निर्यातक कंपनियों पर कार्रवाई की. इस दौरान आय कर विभाग को कंपनियों में कई तरह की गड़बड़ियां मिलीं और 1200 करोड़ रुपये के काले धन का पता चला.

यूपी में आयकर विभाग की रेड
यूपी में आयकर विभाग की रेड

By

Published : Dec 24, 2022, 6:54 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हाल ही में मीट उत्पादक और निर्यातक कंपनियों (Meat producing and exporting companies) पर आयकर विभाग की कार्रवाई (action of income tax department) में 12 सौ करोड़ रुपये के काले धन का पता चला है. यही नहीं 1000 करोड़ रुपये के खातों के जरिये हेराफेरी की बात भी सामने आई है. दरअसल, आयकर विभाग ने लखनऊ व उन्नाव में मीट उत्पादक और निर्यातक कंपनियों पर रेड डाली थी, जो चार दिनों तक चली थी. इस दौरान रहमान ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर भी कार्रवाई की थी. जहां बड़े पैमाने पर काली कमाई (black money) का पता चला था.

रहमान ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड (Rahman Group Private Limited) पर 60 करोड़ रुपये की काली कमाई (black money) पकड़ी गई थी. इसके अलावा 60 लाख रुपये की नकदी और 60 लाख रुपये के जेवरात भी बरामद किए गए थे. सूत्रों ने जानकारी दी थी कि रहमान ग्रुप के लेजर बुक में कर चोरी संबंधी गड़बड़ी मिली थी. कंपनी का यूरोपीय और अफ्रीकी देशों (European and African countries) में भी 110 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश था, लेकिन इसका पूरी तरह से खुलासा नहीं किया गया था.

इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने रुस्तम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Rustom Foods Private Limited), अल सुमामा एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, बरेली (Al Sumama Agro Foods Private Limited (Bareilly). रहबर फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, बरेली (Rahbar Food Industries Pvt Ltd Bareilly) और मार्या फ्रोजेन एग्रो फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Marya Frozen Agro Food Products Private Limited) पर कार्रवाई की.


यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर सतर्कता, यात्रियों की दी जा रही हिदायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details