दिसपुर : ड्रग्स की रोकथाम के लिए असम राइफल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मिजोरम में जनवरी के महीने में 4,87,24,000 रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है.
बता दें कि भारत में लगभग 0.7 प्रतिशत जनसंख्या ड्रग्स का सेवन करती है. इसमें सबसे ज्यादा मिजोरम में रहने वाले लोग शामिल हैं.
मिजोरम के समाज कल्याण विभाग द्वारा किए गए हालिया सर्वेक्षण से जानकारी मिली की एजावल में 27.8% लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं. वहीं लांग्टलाई में सबसे कम 5.9 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं.
पढ़ें :-सिक्किम में ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी गई, पुलिस अधिकारी समेत पांच गिरफ्तार
1984 के बाद से अब तक मिजोरम में ड्रग्स लेने से 1,630 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 131 महिलाएं हैं. वर्ष 2020 में ड्रग्स की लत ने 50 लोगों की जान ले ली. साथ ही कई लोग पुनर्वास केंद्रों में रह रहे हैं.