नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को भाजपा पर कटाक्ष किया और कहा कि नौ साल की सत्ता में महंगाई ने बजट बिगाड़ दिया है. बता दें कि शुक्रवार को केंद्र में भाजपा के नौ साल की सत्ता पूरी होने पर उन्होंने टिप्पणी की. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर कहा कि भाजपा ने नौ साल देश पर शासन किया लेकिन इस दौरान कुछ नहीं किया, बल्कि जनता के सामने महंगाई लाकर रख दिया.
उन्होंने कहा कि नौ वर्षों के दौरान भाजपा सत्ता में थी. इस दौरान पार्टी ने जनता के पैसे को लूटा, जीएसटी लाकर सभी महत्वपूर्ण वस्तुओं को प्रभावित किया और लोगों के जीवन को कठिन बना दिया. खड़गे ने आगे कहा, महंगाई को लेकर बीजेपी की सोच बहुत ही खराब है. अच्छे दिन से लेकर अमृत काल तक के समयावधि में महंगाई के चलते सार्वजनिक चोरी की घटनाएं बढ़ गई. अहंकारी दावा करते हैं कि महंगाई दिखाई नहीं देती या हम यह महंगी चीजें नहीं खाते, 'अच्छे दिन' से 'अमृत काल' तक के सफर में महंगाई के कारण जनता की लूट बढ़ी है.'
कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए '9 साल 9 सवाल' नाम से एक दस्तावेज भी जारी किया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस मौके पर कहा कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी से नौ सवाल पूछना चाहती है. उन्होंने कहा कि इन सवालों को लेकर हम '9 साल 9 सवाल' नाम से एक दस्तावेज भी जारी कर रहे हैं. कांग्रेस ने एक ट्वीट में नौ सवालों को शेयर किया और कहा कि प्रधानमंत्री को भाजपा के जश्न मनाने से पहले इन नौ सवालों का जवाब देना चाहिए. देश में महंगाई और बेरोजगारी क्यों आसमान छू रही है? अमीर और अमीर और गरीब और गरीब क्यों हो गए हैं? सरकारी संपत्ति को पीएम मोदी के दोस्तों को क्यों बेचा जा रहा है. वहीं, देश में आर्थिक असमानताएं बढ़ी हैं?