हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत... बाड़मेर. जिले में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों के मरने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से पीड़ित पशु पालक के परिजन रो रहे हैं. वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर कलेक्टर को पत्र लिखकर पशुपालक को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है.
पशुपालक प्रतापराम ने बताया कि गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के बारूड़ी गांव में घर से कुछ ही दूर खेत में पशु बाड़े में भेड़-बकरियां बंधी हुई थीं. उन्होंने बताया कि बाड़े के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर गिर गई. इससे करंट की चपेट में आने से भेड़-बकरियों की मौत हो गई. घटन की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाइट को बंद करवाकर डिस्कॉम के अधिकारियों को सूचित किया. इस घटना के बाद से पीड़ित पशुपालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें :करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में टूटा पड़ा था हाईटेंशन लाइन का तार
पशुपालक प्रतापराम ने बताया कि बिजली कार तार टूटकर गिरने से 70 भेड़ और 50 बकरियों की करंट लगने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पशुपालन से ही घर का गुजारा चलता था, अब पालन-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भजनलाल बिश्नोई ने बताया कि बिजली का तार टूटने से हादसा हुआ है और पीड़ित परिवार के लोग थाने में डिस्कॉम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गए है.
हनुमान बेनीवाल ने कलेक्टर को लिखा पत्रः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि बारूड़ी के निवासी पशुपालक प्रतापराम देवासी की 100 से भी अधिक भेड़-बकरियों की मौत विद्युत की हाईटेंशन लाइन गिरने की वजह से हो गई है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोग विद्युत निगम की लापरवाही मानते हुए संबंधित पशुपालक को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भेड़-बकरियों की मौत हो जाना पशुपालक के लिए गहरा आघात है. इस मामले में अधिकतम सरकारी आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए मौका रिर्पोट मंगवाकर आवश्यक कार्रवाई करें.