दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन के कारण राजस्व में कमी, सरकार पर मौजूदा वित्त वर्ष में उधार 55 प्रतिशत बढ़ा

देश में लॉकडाउन होने के चलते भारी राजस्व संकट के बीच केंद्र सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में अबतक 2.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया है, जो एक साल पहले की तुलना में 55 फीसदी अधिक है.

राजस्व में कमी
राजस्व में कमी

By

Published : May 29, 2021, 7:04 AM IST

मुंबई :देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण कई राज्यों में करीब दो महीने से लॉकडाउन लागू हैं वहीं भारी राजस्व संकट के बीच केंद्र सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में अबतक 2.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया है, जो एक साल पहले की तुलना में 55 फीसदी अधिक है.

केयर रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने शुक्रवार को कहा कि चुनौती के इस समय में आरबीआई ने बांड पर प्रतिफल का अच्छा प्रबंध किया जिससे सरकार के लिए कर्ज लेने की लागत कम रही. उन्होंने कहा कि 2.1 लाख करोड़ रुपये का यह कर्ज, पूरे वर्ष के लिए सरकार द्वारा लिए जाने वाले 12.05 लाख करोड़ रुपये कर्ज के बजट अनुमान का 17.5 प्रतिशत तथा पहली क्षमाही के में जुटाये जारने वाले 7.24 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का 30 प्रतिशत है.

पढ़ें :ब्लैक फंगस की दवाइयों के आयात पर शुल्क में छूट : वित्त मंत्री

उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा इस वित्त वर्ष में लिया गया अब तक का कर्ज पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है. इसके लिए अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन के चलते राजस्व में कमी जिम्मेदार है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details