नयी दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा कि दिन का न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली में आसमान के साफ रहने और शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. तो वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पूर्वोत्तर राज्य असम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. गुवाहाटी स्थित आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने आज सोमवार के लिये 'येलो अलर्ट' और मंगलवार से बृहस्पतिवार तक 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत में निम्न-दबाव की दक्षिणी या दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण भारी बारिश की संभावना है. आरएमसी ने बुलेटिन में कहा कि इसके प्रभाव में, अगले पांच दिनों के दौरान असम में गरज के साथ भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है. बुलेटिन के मुताबिक मौसम की यह स्थिति अन्य पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी व्याप्त होने की संभावना है.