नई दिल्ली:बीते कई दिनों से गर्मी और उमस के सितम से परेशान चल रहे उत्तर और पश्चिम भारत के लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार को भविष्यवाणी (National Weather Forecast ) की गई है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत (North West India) में खूब बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक बारिश के लिए येलो अलर्ट है.
बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर की पूर्वी हवाएं दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान तक पहुंचे के बाद उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गई हैं। इसके अलावा, इन क्षेत्रों में निम्न स्तर की सापेक्ष आर्द्रता भी बढ़ गई है. अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं और मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहा तो अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत में जमकर बारिश होने की संभावना है.
10 से 13 जुलाई के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11-13 जुलाई के दौरान और राजस्थान में 10-12 जुलाई को कुछ जगहों पर वर्षा होगी.
केरल के लिए येलो अलर्ट जारी
केरल (Kerala Weather Update) के वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट और पालक्काड, त्रिशूर, इडुक्की तथा एर्नाकुलम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच कोट्टायम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और कन्नूर जिलों के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट और तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथित्ता जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, कोट्टायम में शनिवार को सुबह 10 बजे तक 15 सेंटीमीटर तक बारिश हुई जबकि तिरुवनंतपुरम जिले में 1.7 सेंटीमीटर और एर्नाकुलम में 10.7 सेमी. तक बारिश हुई.