चेन्नई (तमिलनाडु) :चेन्नई में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने रविवार को अगले तीन घंटों के भीतर शहर में गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश के लिए हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. एक बयान में आईएमडी ने कहा कि गरज और बिजली के साथ हल्के या मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई, थिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगालपट्टू, थिरुवनमलाई, रैनिपेटाई, वेल्लोर, थिरुपट्टुर, कृष्णगिरी, धर्मपुरि, सलेम और रमनाथापुरम जिले में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.
वहीं, देश भर की बात करें तो स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र यानी नागपुर और आसपास, दक्षिण छत्तीसगढ़, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन राज्यों के कुछ इलाकों में कुछ गरज के साथ छीटों और बौछारों की संभावना भी दिख रही है. हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और बादलों के गरजने के सिस्टम बन रहे हैं.
इसके साथ ही इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी है. स्काईमेट वेदर ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फवारी की आशंका भी जताई है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती है. इसके अलावा इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. स्काईमेट वेदर ने दक्षिण भारत के राज्यों आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश की आशंका जताई है.