नई दिल्ली :एलोपैथी के इलाज पर टिप्पणी करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. ये शिकायत दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में दर्ज कराई गई है. शिकायत में कहा गया है कि रामदेव कोरोना के इलाज को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जो एक अपराध है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने योग गुरु रामदेव के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम-1897, आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत पुलिस शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि बाबा रामदेव ने एलोपैथी के खिलाफ एक वीडियो में खुलकर बयानबाजी की थी, जिसमें उन्होंने एलोपैथी को जानलेवा, आधी अधूरी चिकित्सा पद्धति बताया था. जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भड़क गया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से अनुरोध किया कि योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मुकदमा चलाएं.
'किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके'
योग गुरु बाबा रामदेव एक के बाद एक वायरल होते बयानों के लेकर सुर्खियों में हैं. एलोपैथी को लेकर दिए बयान के बाद आईएमए लामबंद हो गया है. देश के तमाम डॉक्टरों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कानूनी नोटिस भी दे दिया है. तमाम प्रतिक्रियाओं के बाद भी बाबा रुकने के मूड में नहीं हैं. बाबा रामदेव का एक और वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उस वक्त का है जब बाबा अपने देश भर के उद्योग से जुड़े पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे. इसी बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि 'किसी के बाप में दम नहीं जो उन्हें अरेस्ट कर सके.' बाबा वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि लोगों का काम सोशल मीडिया पर कुछ भी ट्रेंडिंग करवाना है. कभी रामदेव गिरफ्तार तो कभी ठग रामदेव. कभी क्विक अरेस्ट रामदेव. बाद में बाबा हंसते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं कि इस सब में अच्छी बात ये है कि इस ट्रेंडिंग में हमेशा हम टॉप पर रहते हैं.' ईटीवी भारत' इस वीडियो की इस बात के लिए पुष्टि नहीं करता है कि बाबा रामदेव ने ये बयान किस परिप्रेक्ष्य में दिया था, और कब दिया था.