गुवाहाटी :केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में ड्रोन प्रौद्योगिकी एवं कृत्रिम बुद्धिमता पर देश के पहले अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्र का मंगलवार को उद्घाटन किया. सिंह ने कहा कि ड्रोन के अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों में व्यापक लाभ हैं.
आईआईटी-गुवाहाटी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मंत्री ने इस संस्थान में तीन अन्य पहलों का भी उद्घाटन किया.
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन ने कहा कि यह पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए समग्र प्रशासनिक ड्रोन डेटा प्रबंधन के लिए नोडल केंद्र होगा, जिसका उपयोग उत्तर पूर्व के दूरदराज के क्षेत्रों में आपूर्ति और अन्य कीमती आपूर्ति और आपात स्थिति में चिकित्सा पहुंचाने वाले कार्गो ड्रोन का समर्थन करने के लिए किया जाएगा.