दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईआईटी खड़गपुर कैंपस इंटरव्यू में दो छात्रों को मिला सालाना दो करोड़ रुपये का ऑफर

आईआईटी खड़गपुर में प्लेसमेंट के लिए एक दिसंबर से शुरू हुए कैंपस इंटरव्यू में दो छात्रों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों से दो करोड़ रुपये से अधिक प्रति वर्ष वेतन का ऑफर मिला है. वहीं, आईआईटी-मद्रास के कम से कम 25 छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक का ऑफर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 5:32 PM IST

खड़गपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में प्लेसमेंट के लिए एक दिसंबर से शुरू हुए कैंपस इंटरव्यू में दो छात्रों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों से दो करोड़ रुपये से अधिक प्रति वर्ष वेतन का ऑफर मिला है. बताया जा रहा है कि आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को कैंपस इंटरव्यू के पहले दिन कुल 760 कंपनियों से प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. एक छात्र को 2.60 करोड़ रुपये सालाना वेतन के साथ नौकरी का ऑफर मिला है.

वहीं, आईआईटी-मद्रास के कम से कम 25 छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक का ऑफर दिया गया है. इसके अलावा इस साल संस्थान की प्लेसमेंट की दर भी सबसे अधिक रही है. पिछले साल नौकरी पाने वाले छात्रों की संख्या 407 रही थी, जो इस साल 10 प्रतिशत अधिक रही. आईआईटी मद्रास में छात्र अकादमिक मामलों के सचिव टी.बी. रामकमल ने कहा, "छात्रों और नियोक्ताओं दोनों के लिए व्यक्तिगत मोड में दोबारा आयोजित प्लेसमेंट सत्र अच्छा रहा. हम उम्मीद करते हैं कि नई हाइब्रिड व्यवस्था छात्र-नियोक्ता संपर्क को और बेहतर बनाएगी और प्लेसमेंट भी अधिक रहेगी."

आईआईटी-मद्रास के छात्रों को ऑफर देने वाली शीर्ष कंपनियों में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स (14 ऑफर), बजाज ऑटो लिमिटेड और चेतक टेक लिमिटेड (10 ऑफर), क्वालकॉम (8 ऑफर), जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी (9 ऑफर), प्रॉक्टर एंड गैंबल (7 ऑफर), मॉर्गन स्टेनली (6 ऑफर), ग्रेविटॉन (6 ऑफर), मैकिन्से एंड कंपनी (5 ऑफर) और कोहेसिटी (5 ऑफर) शामिल हैं. आईआईटी गुवाहाटी ने भी शुक्रवार को अपनी प्लेसमेंट शुरू की. आईआईटी गुवाहाटी में पहले दिन 84 कंपनियों ने कुल 290 ऑफर दिए. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, क्वांट, कोर इंजीनियर, यूएक्स डिजाइनर, वीएलएसआई, वाहन इंजीनियरिंग, विश्लेषक, उत्पाद डिजाइनिंग में ये ऑफर दिए गए हैं.

संस्थान में ऑफर देने वाली शीर्ष कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टैक्सास इन्स्ट्रूमेंट्स, गूगल, उबर, क्वालकॉम, सी-डॉट, एनफेज एनर्जी, ओरेकल, न्यूटैनिक्स, थॉटस्पॉट एमटीएस-2, स्क्वायरप्वॉइन्ट एसडीई/क्वान्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस, जेपी मॉर्गन चेज़, बजाज, रिपलिंग, टिब्रा, कोहेसिटी, स्प्रिंकलर प्लेटफॉर्म+प्रोडक्ट शामिल हैं. आईआईटी गुवाहाटी के कम से कम पांच छात्रों को अब तक एक करोड़ रुपये के पैकेज के ऑफर मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details