दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : मुल्लापेरियार और चेरुथोनी बांधों के गेट खोले गए - Periyar River

केरल में भारी बारिश के कारण मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर 141 फुट पर पहुंच गया था. तमिलनाडु ने मुल्लापेरियार के दो द्वार 40 सेंटीमीटर तक खोल दिए.

मुल्लापेरियार
मुल्लापेरियार

By

Published : Nov 18, 2021, 3:36 PM IST

इडुक्की : केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश के मद्देनजर मुल्लापेरियार बांध (Mullaperiyar river) के दो द्वार और चेरुथोनी बांध का एक द्वार गुरुवार सुबह खोल दिया गया.

केरल के जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टीन ने अपने फेसबुक पेज पर सुबह कहा था कि भारी बारिश के मद्देनजर दो बांधों में जल स्तर को बनाए रखने के लिए उनके द्वार खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर 141 फुट पर पहुंच गया है.

मंत्री ने बाद में बताया कि तमिलनाडु ने सुबह आठ बजे मुल्लापेरियार के दो द्वार 40 सेंटीमीटर तक खोल दिए. इसके बाद सुबह दस बजे समाचार चैनलों में बताया गया कि चेरुथोनी बांध का तीसरा द्वार भी खोल दिया गया है.

मंत्री ने अपनी पोस्ट में पेरियार नदी के दोनों ओर रह रहे लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details