इडुक्की : केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश के मद्देनजर मुल्लापेरियार बांध (Mullaperiyar river) के दो द्वार और चेरुथोनी बांध का एक द्वार गुरुवार सुबह खोल दिया गया.
केरल के जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टीन ने अपने फेसबुक पेज पर सुबह कहा था कि भारी बारिश के मद्देनजर दो बांधों में जल स्तर को बनाए रखने के लिए उनके द्वार खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर 141 फुट पर पहुंच गया है.