नई दिल्ली :भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) के साथ मिलकर 'कोविड-19 थेरेपी के मूल्यांकन' के लिए क्लीनिकल परीक्षण करने की योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए अस्पतालों से क्लीनिकल परीक्षण में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी गयी है.
आईसीएमआर ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि क्लीनिकल परीक्षण - 'इंडिया-यूके रिकवरी' (कोविड -19 थेरेपी का मूल्यांकन) कई केन्द्रों के कोविड मरीजों पर किया जाएगा और इसके लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल होंगी.
आईसीएमआर ने कहा, आईसीएमआर दिल्ली, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कई केन्द्रों पर कोविड-19 रोगियों के अनुकूली प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से क्लीनिकल परीक्षण करने की योजना बना रहा है, जिसका शीर्षक 'इंडिया-यूके रिकवरी' (कोविड-19 थेरेपी का रेंडम मूल्यांकन) है.