दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Action on Sameer Vishnoi: 6 दिन की रिमांड पर भेजे गए IAS समीर विश्नोई

समीर विश्नोई पर रायपुर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है IAS Sameer Vishnoi appeared in Raipur court. समीर विश्नोई के अलावा, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया है ias sameer vishnoi in raipur court. तीनों को 27 अक्टूबर को दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश करना होगा.enforcement directorate.

Action on Sameer Vishnoi
IAS समीर विश्नोई

By

Published : Oct 21, 2022, 4:32 PM IST

रायपुर:चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे आईएएस समीर विश्नोई को ईडी की टीम ने रायपुर कोर्ट में पेश किया (IAS Sameer Vishnoi appeared in Raipur court). हालांकि पिछली सुनवाई में ईडी की टीम ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन रायपुर की अदालत ने 8 दिन की ही रिमांड मंजूर की थी (ias sameer vishnoi in raipur court). आईएएस समीर विश्नोई के साथ दो कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी अदालत में पेश किया गया. समीर विश्नोई पर रायपुर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. समीर विश्नोई के अलावा, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. अब तीनों को 27 अक्टूबर को दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश करना होगा (enforcement directorate.).

यह भी पढ़ें:Effect of ED action in raipur : रितेश कुमार अग्रवाल बने चिप्स के नए CEO, IAS समीर को सरकार ने हटाया

कौन हैं आईएएस समीर विश्नोई: बता दें कि 2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई इस साल जनवरी में ही चिप्स के सीईओ बने थे. ईडी की टीम ने 11 अक्टूबर को सुबह प्रदेशभर में छापा मार की कार्रवाई की थी, जिसमें समीर विश्नोई के घर और दफ्तर भी शामिल थे. पिछले सुनवाई में ईडी ने कोर्ट में बताया था कि समीर बिश्नोई के घर से कुल 6 करोड़ 50 लाख के कैश , हीरा और गोल्ड बरामद किया गया है, जिसमें 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है. इसके साथ ही 43 लाख रुपए कैश भी ईडी की टीम ने समीर विश्नोई के घर से बरामद किए हैं.Action after ED raid in Chhattisgarh

चिप्स से हटाए गए आईएएस विश्नोई : 11 अक्टूबर को हुई कार्रवाई के बाद एक दिन पहले ही सरकार ने विश्नोई को छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी(चिप्स) के सीईओ से हटा दिया गया था. सामान्य प्रशासन विभाग ने 2012 बैच के IAS अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल को चिप्स का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) नियुक्त कर दिया है. रितेश छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक हैं. मार्कफेड में भी विश्नोई की जगह नई व्यवस्था की जा रही है.

11 अक्टूबर 2022 को पड़ा छापा: 2009 बैच के IAS अधिकारी समीर विश्नोई इस साल जनवरी में चिप्स के CEO बनाए गए थे. सितंबर में उन्हें मार्कफेड के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दे दी गई. केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ED ने 11 अक्टूबर की सुबह प्रदेश भर में छापा मारा था था. यह कार्रवाई समीर विश्नोई के घर और दफ्तर पर भी हुई. ईडी ने समीर को कोयला कारोबारियों से मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में गिरफ्तार किया है. अब इनके जगह आईएएस रितेश अग्रवाल को चिप्स के अस्थाई सीईओ नियुक्त किया गया है.Action on Sameer Vishnoi

ABOUT THE AUTHOR

...view details