हैदराबाद:तेलंगाना के सीएम केचंद्रशेखर राव (KCR) ने कर्नाटक में धार्मिक संघर्ष पैदा करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि जातियों और धर्मों के साथ टकराव पैदा करना अच्छा नहीं है. केंद्र में सद्गुणों के साथ काम करने वाली सरकार होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि, खून की आखिरी बूंद बहाकर भी मैं देश को सही रास्ते पर लाने की कोशिश करूंगा.
ये बातें उन्होंने सिद्दीपेट जिले में मल्लाना सागर परियोजना के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करने के बाद कहीं. वहीं उन्होंने कर्नाटक पर बात करते हुए कहा कि देश में घृणित चीजें हो रही हैं. पिछली सरकारों के प्रयासों से बैंगलोर भारत का सिलिकॉन सिटी बन गया था, लेकिन सांप्रदायिक संघर्ष के कारण शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए.