दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिजाब विवाद पर चर्चा में आई मुस्कान के पिता बोले- नहीं पता कौन है अल जवाहिरी

हिजाब विवाद पर सुर्खियों में आई कर्नाटक की लड़की के घरवालों ने कहा कि उन्हें नहीं पता अलकायदा क्या है और अलकायदा के प्रमुख अल जवाहिरी कौन हैं. अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी कर अल्ला-हू का नारा लगाने वाली मुस्कान की तारीफ की थी. मुस्कान के पिता ने कहा कि उन्हें जवाहिरी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पढ़िए पूरी खबर.

Muskan khan hijab row
मुस्कान खान के पिता मोहम्मद हुसैन खान

By

Published : Apr 6, 2022, 10:26 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 10:54 PM IST

मांड्या (कर्नाटक) : अल-कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी (Al Qaeda chief Ayman Al Zawahiri) द्वारा जारी वीडियो बयान से खुद को अलग करते हुए हिजाब विवाद से चर्चा में आई मुस्कान खान के पिता मोहम्मद हुसैन खान ने बुधवार को आतंकवादी संगठन के नेता की टिप्पणियों को गलत करार दिया. हुसैन ने कहा कि वह और उनका परिवार भारत में शांति से रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से परिवार की शांति भंग हो रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस और राज्य सरकार सच्चाई का पता लगाने के लिए कोई भी जांच शुरू कर सकती है. हम इसके बारे में कुछ नहीं जानते (वीडियो), हम नहीं जानते कि वह कौन है. मैंने उसे आज पहली बार देखा. उसने अरबी में कुछ कहा है. हम सभी यहां प्यार से और भाइयों की तरह भरोसे के साथ रह रहे हैं.

हिजाब विवाद पर चर्चा में आई मुस्कान के पिता बोले- नहीं पता कौन है अल जवाहिरी

पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हिजाब वाली छात्रा ने ऐसे बयां की घटना

हम अपने देश में शांति से रह रहे हैं :मुस्कान की तारीफ करने वाले जवाहिरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, लोग जो चाहते हैं कहते हैं, यह अनावश्यक रूप से परेशानी पैदा कर रहा है. हम अपने देश में शांति से रह रहे हैं, हम नहीं चाहते कि वह हमारे बारे में बात करे, क्योंकि उसका हमसे संबंध नहीं है. यह गलत है, यह हमारे बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश है. जो भी उपहार देने आए थे, मैंने उनसे भी कहा कि न दें, इससे हमें समस्या का सामना करना पड़ता है. रमजान के रोजे के बाद मैं उन पैसों को लोगों की सेवा के लिए एंबुलेंस लगा रहा हूं. हम अपने देश में खुश हैं. हिजाब विवाद के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने कॉलेज के प्राचार्य से परीक्षा के दौरान हमें एक अलग कमरा देने के लिए कहा. मैंने कहा कि यदि हिजाब की अनुमति नहीं है तो ठीक है, लेकिन शॉल पहनने की अनुमति दें और परीक्षा की अनुमति दें. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इजाजत नहीं दी.

गौरतलब है कि अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी ( Al Qaeda chief Ayman Al Zawahiri) ने भारत को निशाना बनाने के लिए कर्नाटक के हालिया हिजाब विवाद (Hijab Row) का इस्तेमाल करते हुए कहा कि हमें मूर्तिपूजक हिंदू लोकतंत्र की मृगतृष्णा से छले जाने को रोकना होगा. आतंकी संगठन (terrorist organization) ने 8.43 मिनट की एक वीडियो क्लिप जारी की है. इसे अमेरिकी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने सत्यापित किया है. वीडियो क्लिप में जवाहिरी ने फरवरी की शुरुआत में, अपने कॉलेज में हिजाब का विरोध कर रहे छात्रों के एक समूह का मुकाबला करने के लिए कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ भी की थी.

पढ़ें: हिजाब विवाद पर अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी के वीडियो के बाद एजेंसियां सतर्क

Last Updated : Apr 6, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details