जबलपुर। दो दिवसीय अल्प प्रवास पर सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचे हैदराबाद में गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक टी राजा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई अतीक और अशरफ की हत्या को सही ठहराते हुए कहा है, कि अतीक की मौत जैसे होने चाहिए वैसे ही हुई है. वहीं उन्होंने एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को देशद्रोही बताया है.
घरों में लहराएं भगवा झंडा: दरअसल गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बयान दिया है कि कर्नाटक हो या कोई भी प्रदेश जहां पर भाजपा की सरकार है, उसे कोई भी दल हिला नहीं सकता. लोग कर्नाटक में भाजपा को हराने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं. इसके साथ ही मुझे शर्म आती है कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप जैसा संबोधित करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा ही नहीं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. देश के प्रधानमंत्री के ऊपर इस तरह की सोच और बात करना कांग्रेस की मानसिकता और संस्कारों को दर्शाता है. इसलिए मैं जनता से निवेदन करना चाहता हूं कि लोग घरों में भगवा झंडा खड़ा करें और लगाएं.