श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक 'हाइब्रिड आतंकवादी' को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है.
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में एक 'हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार - Security forces
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक 'हाइब्रिड आतंकवादी' को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पिस्तौल, हथगोले के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है.
श्रीनगर में एक 'हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार
इस संबंध में श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा है कि एक विशेष सूचना के आधार पर लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी अर्शीद अहमद भट पुत्र अब्दुल करीम भट निवासी संगम बडगाम को श्रीनगर पुलिस और दोआरआर की संयुक्त टीम ने लवपुरा से गिरफ्तार किया. आतंकी के पास से 5 पिस्तौल, 5 मैगजीन, 50 राउंड गोली और 2 हथगोले बरामद किए गए हैं. श्रीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर : अवंतीपोरा में हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार