दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के पूर्णिया में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी का सिर काटकर तौलिए में लपेटा, खून से लथपथ शव बरामद - etv bihar news

पूर्णिया में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव मिला है. महिला का सिर धड़ से अलग था और सर को गमछा में लपेट कर रखा गया था. आशंका जताई जा रही है कि पति ने ही उसकी हत्या की है, घटना के बाद पति फरार है. महिला एक अल्ट्रासाउंड नर्सिंग होम में काम करती थी. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में पति ने की पत्नी की हत्या
पूर्णिया में पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Aug 14, 2022, 9:20 AM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में दिनोंदिन अपराध का ग्राफ बढ़ता (Crime In Purnea) जा रहा है. ताजा मामले में एक दिल दहलाने वाली घटना उस समय सामने आई जब केहाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी में बंद रूम से संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया गया. मृतका के गले में गमछा लिपटा हुआ था और वह खून से लथपथ थी. वहीं सिर धर से अलग था, घटना की सूचना मिलते ही अस्थानी थाने की पुलिस के साथ-साथ वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और अगल-बगल के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सहरसा में महिला की हत्या! रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

पूर्णिया में पति ने की पत्नी की हत्या :मृतका की पहचान बीकोठी थाना क्षेत्र बड़हरी निवासी नीरज कुमार की पत्नी कल्याणी कुमारी के रूप में हुई है. मृतका अल्ट्रासाउंड में करती थी काम, रक्षाबंधन मे वह मायके गई हुई थी. वहां से आज ही वो लौटी थीं, पति घर पर रहता हैय घटना के बारे में रुम पाटर्नर अंशु कुमारी ने बताया कि एक माह से प्रभात कॉलोनी स्थित प्रदीप कुमार के घर पर रहती है. मायके से लौट कर सीधे अल्ट्रासॉउन्ड में काम करने के लिए चली गई. घटना के बाद पति मौके से फरार था, कमरा अंदर से बंद था.

अवैध संबंध के शक में हत्या : मृतका के रूम पाटर्नर अंशु कुमारी ने बताया कि जब रूम पर आई तो देखी कि कमरा का ताला लॉक है. अब रूम खोल कर अंदर गई तो देखा कल्याणी खून से लथपथ थी, नीचे गिर पड़ी थी. वहीं घटना की जानकारी केहाट थाना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटनास्थल से रोटी बनाने वाला तावा बरामद किया गया है. पुलिस आशंका जता रही है कि मृतका के पति ने तावा से ही पीट-पीट कर हत्या (Husband kills wife in Purnea) कर दी है. घटना के कुछ देर बाद से ही कल्याणी के पति नीरज कुमार का मोबाइल बंद है.

'हत्या का एक मामला सामने आया है. मृतका की एक चार साल की बच्ची है. प्रभात कॉलोनी में वो रह रही थी, शादीशुदा हैं, डेढ़ महीना पहले वो किराए के मकान में रहती थी. एक महीना पहले उसकी बेटी को लेकर उसका दादा चला गया था. महिला की हत्या की आशंका है, वीडियोग्राफी करवा रहे हैं. मृतका की सहेली ने हत्या की जानकारी दी. मामले की जांच की जा रही है.'- सुरेंद्र कुमार सरोज, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details