बिष्णुपुर: दक्षिण 24 परगना के बिष्णुपुर के शारदा गार्डन इलाके में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी अलीम शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका का नाम मुमताज शेख (35) है. पुलिस ने बुधवार को आरोपियों सहित बिष्णुपुर के शारदा गार्डन इलाके में एक तालाब की मिट्टी से शव के टुकड़े बरामद किए. पुलिस ने कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या थी.
हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या घटना में अलीम के अलावा कोई और भी शामिल था. मृतक की बहन मनवारा मंडल के मुताबिक मुमताज की शादी 18 से 20 साल पहले मुर्शिदाबाद निवासी और पेशे से राजमिस्त्री अलीम से हुई थी. उनका एक बेटा और एक बेटी भी है, अलीम शारदा गार्डन में ठेकेदार के रूप में काम करता था.
शादी के बाद बिष्णुपुर के चिटबगी इलाके में सास ससुर रहते थे. मुमताज सामली इलाके में एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करती थी. मंगलवार सुबह मुमताज पति के साथ काम पर जाने के लिए निकली थी. उसके बाद से वह वापस नहीं आई है. रोज की तरह अलीम रात को ही अपने ससुराल लौट आया. इसके बाद बुधवार सुबह इलाके के लोगों को शक हुआ तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. अलीम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. आरोपी पति ने पूछताछ में हत्या करना कबूल किया है.
दोपहर बाद पुलिस अलीम को लेकर मौके पर पहुंची और जमीन खोदकर शव के टुकड़े बरामद किए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मुमताज के परिजनों से लेकर स्थानीय लोगों ने भी आरोपी अलीम को सख्त सजा देने की मांग उठाई है.
यह भी पढ़ें:Rats in Temple: जगन्नाथ मंदिर सेवादार नहीं करेंगे मंदिर में चूहे भगाने वाली मशीन का इस्तेमाल