मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पति ने पत्नी को तीन तलाक सिर्फ इसलिए दे दिया कि वह मोटी हो गई है. अपनी व्यथा लेकर पीड़िता थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगा रही है. जनपद के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र अंतर्गत जाकिर कॉलोनी निवासी नाजमा नाम की महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है. पति ने तीन तलाक इसलिए दिया कि वह मोटी हो गई है.
पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसे नोटिस भी तीन तलाक का भेजा है. नोटिस देखकर उन्होंने अपने पति से बात करने की कोशिश की, लेकिन पति ने जवाब में कहा कि तुम मोटी हो गई हो और मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं, जिसके बाद पत्नी थाना लिसाड़ी गेट पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई. सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन अगर किसी ने भी इस तरह से रिश्ता खत्म किया है तो पड़ताल करेंगे.