श्रीनगर: हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने बुधवार को कहा कि उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के लिए एक अवसर है कि वे बातचीत कर आपसी मुद्दों को हल करने की दिशा में आगे बढ़ें. हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने एक बयान में कहा, भारतीय और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री समरकंद में होंगे. यह उनके लिए आपसी संबंधों को सुधारने और एक-दूसरे से बात करने तथा कश्मीर संघर्ष के समाधान सहित अपने अन्य मतभेदों को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर है.
पढ़ें:SCO शिखर सम्मेलन से अलग मोदी और पुतिन करेंगे मुलाकात: क्रेमलिन