लोहरदगा/रांची: भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ लोहरदगा के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इस सर्च ऑपरेशन में एक बार फिर से सुरक्षाबलों को कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. यह सफलता लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती पेशरार और जोबांग के जंगलों से मिली है. इस इलाके में पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान नक्सलियों के छिपाए गए हथियार, कारतूस लैंडमाइंस बरामद किए जा रहे हैं. पुलिस के अभियान से नक्सलियों को लगातार नुकसान पहुंच रहा है.
जानकारी के अनुसार, लोहरदगा पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को रिमांड पर लिया है, इस नक्सली से लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में ही नक्सली ने बताया कि जंगल में कहां-कहां हथियार और कारतूस छिपाकर रखे गए हैं. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती पुतरार और बांडी जंगल से अत्याधुनिक कारबाइन, थ्री नॉट थ्री राइफल, 100 राउंड 9एमएम कारतूस बरामद किया गया. हालांकि, नक्सलियों द्वारा बताए गए आईईडी के स्थान पर सिर्फ गड्ढा ही मिला. आईईडी को पहले ही वहां से निकाल लिया गया था.
सुरक्षाबलों की इस सफलता से नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है. लोहरदगा के सुदूरवर्ती बुलबुल सहित आसपास के जंगलों में 8 फरवरी 2022 से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान 10 बार माओवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई है. जबकि हजारों राउंड कारतूस, अत्याधुनिक हथियार, नगद पैसे बरामद किए गए हैं. इस दौरान एनकाउंटर एक नक्सली मारा जा चुका है. जबकि 11 नक्सलियों को पकड़ लिया गया है.
क्या क्या हुई बरामदगी:राज्य पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि अभियान के दौरान कोबरा, सीआरपीएफ, जगुआर और जगुआर की बम डिस्पोजल टीम भी शामिल थी. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को एक थ्री नॉट थ्री का रेगुलर राइफल, थ्री नॉट थ्री की 95 जिंदा गोली, एक कार्रबाइन मशीनगन, एक राइफल की मैगजीन, 9 एमएम की 97 जिंदा गोली, 2 कारबाइन का मैगजीन, 12 चार्जर, 150 विभिन्न साइज के टिफिन और एक प्लास्टिक डिब्बा बरामद किया गया. आईजी ऑपरेशन ने बताया कि पुलिस के एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान चारों महिला पुलिस पदाधिकारी संभाल रही थीं.
आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर के मुताबिक, ऑपरेशन डबल बुल के दौरान अबतक 10 बार भीषण मुठभेड़ हुई है. जिसमें कई बंकर ध्वस्त किए गए, एक उग्रवादी मारा गया. उग्रवादियों के पास से रेगुलर एलएमजी, इंसास, एसएलआर, अमेरिकन ऑटोमैटिक राइफल समेत 28 आग्नेयास्त्र मिले हैं. वहीं अबतक 11 माओवादियों की गिरफ्तारी भी हुई है.
पढ़ें- गर्मी में नक्सल ऑपरेशन कठिन, घने जंगलों में पीने के पानी के लिए जूझते हैं जवान