दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती में महिला कैंडिडेट के सीने की माप को लेकर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की परीक्षा में महिलाओं के चेस्ट माप को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल आयोग ने ग्रुप सी के लिए होने वाली कुछ भर्तियों में महिला कैंडिडेट का भी पीएमटी (Physical Measurement Test) अनिवार्य किया है.

Controversy Over Women PMT in HSSC
Controversy Over Women PMT in HSSC

By

Published : Jul 7, 2023, 9:54 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 10:05 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से महिला अभ्यर्थियों के PMT (Physical Measurement Test) के लिए जारी आदेश पर विवाद शुरू हो गया है. ये विवाद फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर के लिए होने वाली परीक्षा में महिला उम्मीदवार की चेस्ट माप को लेकर हो रहा है. दरअसल फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर के पदों के फिजिकल टेस्ट के लिए रखे गये मापदंड में महिला आवेदकों के लिए भी चेस्ट की माप अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें-HSSC CET Result: HSSC ने जारी किया CET का रिजल्ट, 71,830 पन्नों में 3.59 लाख अभ्यर्थियों के नाम

हरियाणा कर्मचारी आयोग ने अपने भर्ती विज्ञापन में भी महिला उम्मीदवारों के चेस्ट की माप का जिक्र किया है. एचएसएसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक फॉरेस्ट रेंजर पद के लिए महिला कैंडिडेट के एक्सपेंडेड चेस्ट की माप 79 सेंटीमीटर और अनएक्सपेंडेड चेस्ट 74 सेंटीमीटर होना चाहिए. वहीं डिप्टी रेंजर पद के लिए महिला अभ्यर्थी के अनएक्सपेंडेड चेस्ट की माप 74 और एक्सपेंडेड चेस्ट 79 सेंटीमीटर होना चाहिए. गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस की भर्ती में महिला कॉन्स्टेबल के पीएमटी (Physical Measurement Test) में उनके चेस्ट की माप नहीं होती है.

HSSC के नोटिफिकेशन में चेस्ट माप की जानकारी दी गई है.

विभाग की भर्ती के नियम में ये प्रावधान दिया गया है. एचएसएससी भर्ती के विज्ञापन में भी इस बात का जिक्र है. इसके लिए महिला डॉक्टर्स और महिला कोच रखी जायेंगी वहीं महिलाओं के पीएमटी की प्रक्रिया को पूरा करेंगी. भोपाल सिंह खदरी, चेयरमैन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप सी के सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) के दूसरे चरण के लिए शारीरिक माप परीक्षण की तारीखों का ऐलान किया है. उम्मीदवारों की जानकारी के लिए एचएसएससी की ओर से अधिसूचित किया गया है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न समूहों और श्रेणियों के लिए शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) 12 और 23 जुलाई को आयोजित करेगी. इसमें वन विभाग और अग्निशमन विभाग से जुड़े विभिन्न पदों के लिए ये शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) का आयोजन होगा. एचएसएससी की तरफ से जारी किए गये नोटिफिकेशन में भी पीएमटी के इन नियम और शर्तों की जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें-HSSC TGT Result 2023: हरियाणा एचएसएससी टीजीटी परिणाम 2023 घोषित, यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

Last Updated : Jul 7, 2023, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details