चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से महिला अभ्यर्थियों के PMT (Physical Measurement Test) के लिए जारी आदेश पर विवाद शुरू हो गया है. ये विवाद फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर के लिए होने वाली परीक्षा में महिला उम्मीदवार की चेस्ट माप को लेकर हो रहा है. दरअसल फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर के पदों के फिजिकल टेस्ट के लिए रखे गये मापदंड में महिला आवेदकों के लिए भी चेस्ट की माप अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें-HSSC CET Result: HSSC ने जारी किया CET का रिजल्ट, 71,830 पन्नों में 3.59 लाख अभ्यर्थियों के नाम
हरियाणा कर्मचारी आयोग ने अपने भर्ती विज्ञापन में भी महिला उम्मीदवारों के चेस्ट की माप का जिक्र किया है. एचएसएसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक फॉरेस्ट रेंजर पद के लिए महिला कैंडिडेट के एक्सपेंडेड चेस्ट की माप 79 सेंटीमीटर और अनएक्सपेंडेड चेस्ट 74 सेंटीमीटर होना चाहिए. वहीं डिप्टी रेंजर पद के लिए महिला अभ्यर्थी के अनएक्सपेंडेड चेस्ट की माप 74 और एक्सपेंडेड चेस्ट 79 सेंटीमीटर होना चाहिए. गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस की भर्ती में महिला कॉन्स्टेबल के पीएमटी (Physical Measurement Test) में उनके चेस्ट की माप नहीं होती है.