दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2021 में चार राज्यों से मिले जीका वायरस के मामले, इन राज्यों में डेंगू के सबसे ज्यादा केस - zika virus cases in kerala

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक साल 2021 में देश के चार राज्यों में जीका वायरस के मामले सामने आए. मंत्रालय ने ये भी बताया है कि किन राज्यों में इस साल सबसे ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किए गए. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

zika
zika

By

Published : Dec 16, 2021, 7:54 PM IST

नई दिल्ली: भारत में इस साल डेंगू (dengue) जीका वायरस (zika virus) के कई मामले आए. खासकर देश के कुछ राज्यों में मिले जीका वायरस (zika virus cases in india) के मामलों ने लोगों में डर पैदा कर दिया था. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के मुताबिक इस साल जीका वायरस (Zika virus) के सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश और केरल से सामने आए हैं.

केरल और यूपी में जीका वायरस के मामले

इन दोनों राज्यों से कुल 237 मामले सामने आए. इनमें से उत्तर प्रदेश में 152 (zika virus cases in uttar pradesh) और केरल में 83 (zika virus cases in kerala) मामले थे. जबकि दिल्ली और महाराष्ट्र से भी जीका वायरस का एक-एक मामला सामने आया है. इसके अलावा देश के किसी भी राज्य से जीका वायरस का मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है.

अधिकारियों के मुताबिक " साल 2021 में चार राज्यों में जीका वायरस के मामले रिपोर्ट हुए. इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली शामिल है. इनमें से सबसे ज्यादा मामले यूपी से सामने आए. जहां 8627 सैंपलों की जांच में 152 मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.7 फीसदी रहा."

दरअसल जीका वायरस के मामले में सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि इसकी कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. हालांकि, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड जीका वायरस रोग के लिए एक निष्क्रिय वायरस वाला टीका विकसित कर रहा है. जो अभी फिलहाल क्लीनिकल ट्रायल के स्टेज में है.

जीका वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. ये मच्‍छर डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी फैलाने के लिए भी जिम्‍मेदार हैं. अगर किसी व्‍यक्ति को इस वायरस से संक्रमित मच्‍छर काट लेता है तो उस व्‍यक्ति में इसके वायरस आते हैं. इसके बाद जब कोई और मच्‍छर उन्‍हें काटता है तो उस मच्‍छर में फिर से यह वायरस प्रवेश कर जाता है. इस तरह से यह वायरस एक जगह से दूसरी जगह फैल जाता है

ग्लोबल हेल्थ वॉचडॉग ने कहा कि जीका वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिन और शाम के समय मच्छरों के काटने से बचाव एक महत्वपूर्ण उपाय है.

जीका वायरस मुख्य रूप से एडीज प्रजाति के मच्छरों द्वारा फैलता है, लेकिन यह गर्भावस्था के दौरान, यौन संपर्क, रक्त और रक्त उत्पादों के आधान और अंग प्रत्यारोपण के माध्यम से मां से भ्रूण में भी फैल सकता है.

भारत में, जीका वायरस सहित अन्य बीमारियों का पता IDSP (Integrated Disease Surveillance Programme) तहत लगाया जाता है. जिसका उद्देश्य टीके से बचाव योग्य बीमारी सहित महामारी प्रवण बीमारी के प्रकोप का जवाब देना है.

सरकार के मुताबिक वर्तमान में देश में 132 वायरस अनुसंधान की लैब हैं जो जीका वायरस की जांच और इसके मामलों पर निगरानी रखती हैं.

देशभर में डेंगू के मामले (dengue cases in india)

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस साल देश के सभी राज्यों में डेंगू के मामले दर्ज किए गए. इस साल देश में डेंगू के 1,77,695 मामले सामने आए. डेंगू के सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश से सामने आए. जहां डेंगू के 28,945, डेंगू के मामलों की सूची की बात करें तो यूपी के बाद पंजाब में 23,024 और राजस्थान में 19,633 मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें: Zika virus : कोरोना से आफत कम थी क्या, जो अब जीका वायरस जान लेने आ गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details