नई दिल्ली: भारत में इस साल डेंगू (dengue) जीका वायरस (zika virus) के कई मामले आए. खासकर देश के कुछ राज्यों में मिले जीका वायरस (zika virus cases in india) के मामलों ने लोगों में डर पैदा कर दिया था. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के मुताबिक इस साल जीका वायरस (Zika virus) के सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश और केरल से सामने आए हैं.
केरल और यूपी में जीका वायरस के मामले
इन दोनों राज्यों से कुल 237 मामले सामने आए. इनमें से उत्तर प्रदेश में 152 (zika virus cases in uttar pradesh) और केरल में 83 (zika virus cases in kerala) मामले थे. जबकि दिल्ली और महाराष्ट्र से भी जीका वायरस का एक-एक मामला सामने आया है. इसके अलावा देश के किसी भी राज्य से जीका वायरस का मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है.
अधिकारियों के मुताबिक " साल 2021 में चार राज्यों में जीका वायरस के मामले रिपोर्ट हुए. इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली शामिल है. इनमें से सबसे ज्यादा मामले यूपी से सामने आए. जहां 8627 सैंपलों की जांच में 152 मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.7 फीसदी रहा."
दरअसल जीका वायरस के मामले में सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि इसकी कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. हालांकि, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड जीका वायरस रोग के लिए एक निष्क्रिय वायरस वाला टीका विकसित कर रहा है. जो अभी फिलहाल क्लीनिकल ट्रायल के स्टेज में है.
जीका वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. ये मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी फैलाने के लिए भी जिम्मेदार हैं. अगर किसी व्यक्ति को इस वायरस से संक्रमित मच्छर काट लेता है तो उस व्यक्ति में इसके वायरस आते हैं. इसके बाद जब कोई और मच्छर उन्हें काटता है तो उस मच्छर में फिर से यह वायरस प्रवेश कर जाता है. इस तरह से यह वायरस एक जगह से दूसरी जगह फैल जाता है