पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश (Rain) के कारण सिकरहना नदी (Sikarhana River) उफान पर है. साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने से मिट्टी का कटाव जारी है. सुगौली प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर गांव (Bhawanipur Village) में शनिवार को महज कुछ सेकेंड में एक मकान नदी में गिर (House Fell In River) गया. इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. भारी बारिश की वजह से मकान क्षतिग्रस्त (House Damaged) हो चुका था. हादसे के वक्त भी वहां कोई मौजूद नहीं था.
चंद सेंकेंड में नदी में समा गया मकान
सुगौली में तांडव मचा रही सिकरहना के गर्भ में कई घर समा गए हैं. जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों को छोड़ दूसरे जगह पलायन करने को मजबूर हैं. शनिवार को भवानीपुर गांव का एक वीडियो सामने आया. जिसमें देखते-देखते चंद सेकेंड में एक पक्का मकान नदी के कटाव से धाराशायी हो गया और नदी में समा गया.