मोरिंडा (पंजाब) : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को राज्य की 53,000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मासिक मानदेय में वृद्धि की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक पारिश्रमिक 8,100 रुपये से बढ़ाकर 9,500 रुपये, छोटी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक वेतन 5,300 रुपये से बढ़ाकर 6,300 रुपये और सहायिकाओं की मासिक पारिश्रमिक 4,050 रुपये से बढ़ाकर 5,100 रुपये कर दी गई है.
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में हर साल 500 रुपये की वृद्धि की जाएगी, जबकि छोटी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में 250 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी.