दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने असम पुलिस को ‘प्रेसीडेंट्स कलर’ से किया सम्मानित - हिमंत बिस्वा सरमा सरकार पहली वर्षगांठ

अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात यहां पहुंचे थे. उन्होंने असम के मनकाचर सेक्टर में असम-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की सोमवार को समीक्षा भी की.

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : May 10, 2022, 12:33 PM IST

Updated : May 10, 2022, 12:48 PM IST

गुवाहाटी: गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले 25 साल में अनुकरणीय सेवा के लिए असम पुलिस को मंगलवार को 'प्रेसीडेंट्स कलर' (राष्ट्रपति के ध्वज) से सम्मानित किया. ध्वज पर असम के नक्शे, राज्य के जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 36 सितारे, एक सींग वाले गैंडे और असम पुलिस की आदर्श पंक्ति तथा प्रतीक चिन्ह को बनाया गया है. असम इससे सम्मानित किया गया देश का 10वां राज्य है.

'प्रेसीडेंट्स कलर' , शांति और युद्ध के दौरान राष्ट्र की अनुकरणीय सेवा के लिए किसी भी सैन्य या पुलिस इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. शाह ने यहां अलंकरण परेड समारोह में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत की उपस्थिति में राज्य पुलिस को यह सम्मान दिया.

पढ़ें:दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे अमित शाह, भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की समीक्षा की

बता दें, अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात यहां पहुंचे थे. उन्होंने असम के मनकाचर सेक्टर में असम-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की सोमवार को समीक्षा भी की. इससे पहले सोमवार को बीएसएफ अधिकारियों के साथ आए गृह मंत्री ने इस मौके के लिए बनाए गए एक निगरानी टावर से सीमा पर स्थिति की समीक्षा की. उन्हें इलाके में एकत्रित स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करते हुए भी देखा गया. केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में भारत और बांग्लादेश दोनों के सीमा पर तैनात कर्मियों ने फ्लैग मार्च भी किया.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : May 10, 2022, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details