जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सोमवार शाम दो दिवसीय दौरे (Amit Shah on two-day visit to Jammu) पर जम्मू पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha), भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, कविंदर गुप्ता और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. गृह मंत्री के जम्मू दौरे के मद्देनजर पूरे प्रांत में सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमित शाह सोमवार शाम को जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और नागरिक व सुरक्षा अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.
सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री हवाई अड्डे से सीधे राजभवन, जम्मू के लिए रवाना हुए, जहां वह एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. सूत्रों का कहना है कि सीआरपीएफ, बीएसएफ, सेना और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी एक दिन पहले ही जम्मू पहुंच गए थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू प्रांत में सुरक्षा के अनुकरणीय इंतजाम किए गए हैं.