बागपत: जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि हाईस्कूल पढ़ने वाली बेटी को किसी लड़के से बात करते देखकर होमगार्ड पिता इस कदर नाराज हुआ कि उसने उसकी हत्या करने की ठान ली. मौका देखकर पिता ने बेटी को मार डाला और शव नदी में फेंक दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले का गुरुवार को खुलासा किया और शव हिंडन नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
सीओ सीओ खेकड़ा प्रीता सिंह ने बताया कि पाचीं निवासी प्रमोद होमगार्ड है. उसकी 16 वर्षीय पुत्री कक्षा 10 की छात्रा थी. वह 26 फरवरी से घर से लापता थी. किसी अज्ञात व्यक्ति ने चांदीनगर पुलिस को सूचना दी कि प्रमोद ने 16 वर्षीय पुत्री की हत्याकर उसका शव हिडंन नदी में फेंक दिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमोद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. पुलिस ने शव की हिडंन नदी में तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया. गोताखोरों ने शव बरामद कर लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.