नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की होली इस बार तिहाड़ जेल में मनेगी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया. वहां पहले से ही केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन बंद है. शराब घोटाले में गिरफ्तार सिसोदिया को CBI ने 4 मार्च को लगातार दूसरी बार रिमांड पर लिया था.
रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी दलील रखी और उसके बाद अदालत ने AAP नेता को न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए .कोर्ट से CBIके वकील ने कहा कि एक तरफ प्रोसिडिंग चल रही है और दूसरी तरफ मीडिया में कहा जा रहा है कि हिरासत इनलीगल है. इस पर सिसोदिया के वकील ने कहा कि CBI यह भी तो बताएं की कह कौन रहा है? तब जज ने कहा कि उन्हें इसे चुनौती देने दीजिए.
गीता देने की मांग कीः सिसोदिया ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से गीता और पेन-कॉपी देने की मांग की. जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि उन्हें दवाई उपलब्ध कराई जाएं. डायरी, पेन, गीता, चश्मे दिए जा सकते हैं. इसके अलावा विपश्यना के लिए उन्हें मेडिटेशन सेल में रखा जाएं.
बेल पर 10 मार्च को सुनवाईः पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. साथ ही जमानत की अर्जी भी लगाई है, जिस पर 10 मार्च को सुनवाई होगी. फिलहाल सिसोदिया ने अपनी पत्नी और मां की बीमारी की दलील देकर नरमी बरतने की अपील की थी, उसे कोर्ट ने नहीं माना.