दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ATM Theif : एटीएम से 10 लाख रुपये पार किए, प्लेन से सफर कर वारदात को देते थे अंजाम

गुजरात क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे शातिर चोरों को पकड़ा है, जो एटीएम से चोरी करते थे. आपको हैरानी होगी कि चोरी के लिए ये प्लेन से सफर करते थे. जानिए क्या है पूरा मामला.

ATM Theif
प्लेन से सफर कर वारदात को देते थे अंजाम

By PTI

Published : Oct 1, 2023, 6:08 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात की अहमदाबाद अपराध शाखा ने दो लोगों को 10.72 लाख रुपये की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये दोनों विभिन्न जगहों पर एटीएम से पैसे चुराने के लिए कथित तौर पर विमान से यात्रा किया करते थे (ATM Theif).

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस महीने, अमराईवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैस कटर का उपयोग कर एटीएम से पैसे चुराने के मामले की जांच के दौरान पता चला कि पंजाब के रहने वाले दो आरोपी एटीएम से पैसे चोरी करने के लिए विमान के जरिए चंडीगढ़ से अहमदाबाद आए थे.

उन्होंने कहा, 'वे अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एक होटल में रुके थे. उन्होंने नकली आधार कार्ड दिखाकर होटल में कमरा बुक कराया था. उन्होंने एक ऑनलाइन मार्केटिंग साइट से एक दोपहिया वाहन खरीदा, गैस कटर एवं ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे और गूगल मानचित्र का उपयोग करके एक एटीएम का चयन किया और वे उसमें घुसे.'

अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने एटीएम को काटकर खोला और 500 रुपए मुद्रा वाले 10.72 लाख रुपये के नोट चुरा लिए. इसके बाद वे अपने होटल लौटे, उन्होंने अपना सामान लिया और दिल्ली के लिए विमान में सवार हुए. वे इस तरीके से एटीएम से पैसे चुराने के लिए विभिन्न जगहों पर विमान के जरिए जाया करते थे.'

उन्होंने बताया कि अमराईवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी अमरजोत सिंह अरोड़ा को 2005 में हत्या के एक मामले में मोहाली से गिरफ्तार किया गया था और उसे 2010 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. उसे इस साल अप्रैल और जून में भी महाराष्ट्र के नागपुर और पुणे में एटीएम तोड़ने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ बेंगलुरु में हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी आदि के मामले में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

ये भी पढ़ें

अजीबोगरीब चोरी : JCB चुराई और एटीएम उखाड़ने लगा चोर, पुलिस को देख हुआ रफूचक्कर


ABOUT THE AUTHOR

...view details