नई दिल्ली : तीन फरवरी का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक और यादगार दिन था. इस दिन भारत ने चौथी बार अंडर 19 का क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया. 3 फरवरी 2018 को न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की तगड़ी टीम को आठ विकेट से मात दी. भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया की टीम को 216 रन पर समेटकर बल्लेबाजों के काम को आसान कर दिया और उसके बाद मनजोत कालरा ने 102 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को रिकार्ड चौथी बार विश्व कप की बादशाहत दिला दी.
हालांकि, तीन फरवरी का दिन कुछ दुखद घटनाओं का भी साक्षी रहा. 14 फरवरी 1954 को इलाहाबाद में चल रहे प्रयाग कुंभ के दौरान भगदड़ मचने से 500 लोगों की मृत्यु हो गई. करोड़ों लोगों को संगम तक खींच लाने वाले आस्था के इस पवित्र पर्व पर हुई यह अनहोनी हजारों आंखों में सदा के लिए आंसू छोड़ गई.
इस घटना के बाद कुंभ मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं और मेला प्रारूप में व्यापक बदलाव किए गए. इसी तरह वर्ष 2006 में वह तीन फरवरी का ही दिन था जब मिस्र में एक यात्री नौका के लाल सागर में डूब जाने के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई.
देश दुनिया के इतिहास में 3 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
- 1760 : सदाशिव राव भाउ के नेतृत्व में मराठा सेना ने उदगीर की लड़ाई में निजाम की सेना को बुरी तरह मात दी.
- 1815 :पनीर बनाने का पहला कारखाना स्विटजरलैंड में खोला गया.
- 1916 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय खुला.
- 1925 :बम्बई और कुर्ला के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चली.
- 1954 : इलाहाबाद में चल रहे प्रयाग कुंभ के दौरान भगदड़ मचने से 500 लोगों की मौत.
- 1959 :अमेरिका में विमान दुर्घटना में रॉक 'एन' रोल के तीन सदस्यों की मौत हो गई. इनमें 22 वर्ष का मशहूर गायक बडी होली भी शामिल था.
- 1969 :सी एन अन्नादुरई का निधन.
- 1970 :तलचर में भारत के पहले और विश्व के सबसे बड़े कोयला आधारित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी गई.
- 1971 : चंद्रमा पर तीसरे सफल मानवयुक्त अभियान के दौरान अमेरिका का अंतरिक्ष यान अपोलो 14 चंद्रमा की सतह पर उतरा.
- 1986 :पोप ने कलकत्ता में मदर टेरेसा से मुलाकात की और दीन दुखियों की सेवा के लिए उनके द्वारा बनाए गए आश्रम 'निर्मल हृदय' का दौरा किया.
- 1988 : परमाणु शक्ति से संचालित पहली पनडुब्बी आईएनएस चक्र को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया.
- 2006 :मिस्र की एक यात्री नौका खराब मौसम के कारण लाल सागर में डूब गई. इस दुर्घटना में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
- 2018 :भारत ने न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में रिकार्ड चौथी बार खिताबी विजय दर्ज की.